Skip to content
Home » Gattu Battu: The Ambulance Man | Full Episode | गट्टू बट्टू

Gattu Battu: The Ambulance Man | Full Episode | गट्टू बट्टू

    Gattu Battu: The Ambulance Man

    Gattu Battu: The Ambulance Man के इस Special Episode में आपको एक बहुत ही कमाल की Story देखने को मिलेगी। जिसमे आप देखेंगे की गट्टू बट्टू को किस तरह से लोगों की नजर में लुटेरा साबित किया जाता है और लुटेरे कैसे इस बात का फायदा उठाते है। अगर आप जानना चाहता है की इस Episode में आगे क्या हुआ, तो नीचे उसकी Story दी गई है उसे आप पढ़ सकते है।

    Gattu Battu: The Ambulance Man

    एक दिन शेर सिंह अपने साथियों के साथ एक बड़े बैंक को लूटने का प्लान बनाता है। ये सोचते हुए कि इस बार गट्टू और बट्टू भी उसे इस चोरी को करने से नहीं रोक पाएंगे। जैसे ही शेर सिंह और उसके आदमी बैंक में घुसते हैं, शेर सिंह को अजीब सी गर्मी महसूस होती है, जबकि पुरे बैंक में AC लगी हुई थी। अचानक उनको पता चलता है की ये गर्मी बैंक में आग लगने की वजह से हो रही है और सभी लोग इधर उधर भागने लगते हैं। शेर सिंह और उसके साथी बैंक से भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन गट्टू और बट्टू उनके सामने आ जाते है।

    गट्टू और बट्टू शेर सिंह को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन शेर सिंह उन्हें रिश्वत देने की कोशिश

    करता है। वह कहता है कि उसके पास बहुत सारे पैसे हैं और वे उन्हें आधा-आधा बांट सकते हैं। लेकिन

    गट्टू और बट्टू उसकी बात मानने से इंकार कर देते हैं।

    Gattu Battu: The Ambulance Man
    Gattu Battu: The Ambulance Man

    शेर सिंह अपने साथियों को आदेश देता है कि वे गट्टू और बट्टू को खत्म कर दें। लेकिन गट्टू और बट्टू को अच्छी खासी फाइटिंग स्किल्स आती है तो वे शेर सिंह और उसके साथियों को पकड़कर उनकी अच्छे से धुलाई करके एम्बुलेंस में डालकर हॉस्प्टिल भेज देते है। जहाँ रास्ते में शेर सिंह का ही एक आदमी आकर एम्बुलेंस के ड्राइवर को पीटकर बाहर निकाल देता है और खुद अपने बॉस को बचा लेता है।

    एंबुलेंस मैन की एंट्री

    Gattu Battu ने शेर सिंह के प्लान को चौपट कर दिया था उल्टा उसके आदमियों को पीटा वो अलग। शेर सिंह अब किसी भी कीमत पर गट्टू और बट्टू से बदला लेना चाहता है और तभी उसके दिमाग में एक और शैतानी प्लान आता है। वह एंबुलेंस मैन को बुलाता है, जो असल में एक बहुत ही ताकतवर और चालाक गुंडा होता है। एंबुलेंस मैन किसी भी व्यक्ति को एंबुलेंस में डालकर हॉस्पिटल भेज सकता है। शेर सिंह उसे गट्टू और बट्टू को खत्म करने की सुपारी दे देता है।

    पहले तो शेर सिंह के आदमी एंबुलेंस मैन की दुबली पतली बॉडी को देखकर उसपर शक की नजर से देखते है की भला ये कैसे गट्टू बट्टू को मारेगा, लेकिन जैसे ही एंबुलेंस मैन ने अपनी फाइटिंग स्किल्स दिखाई तो उनको पूरा यकीं हो गया की ये आदमी सच में काम का है। फिर एंबुलेंस मैन गट्टू और बट्टू के पास पहुंचता है और यहाँ आकर वो उल्टा उन्ही को पुलिसवालों के सामने फ़साने की कोशिश करता है। वो पुलिसवालों को ऐसे विश्वास दिलाता है जैसे Gattu Battu खुद शेर सिंह से मिले हुए है।

    Gattu Battu: The Ambulance Man
    Gattu Battu: The Ambulance Man

    एंबुलेंस मैन पुलिसवालों को भड़काकर गट्टू और बट्टू की धुलाई कर देता है और उन्हें एंबुलेंस में डालकर हॉस्पिटल भेज देता है। एंबुलेंस मैन सच में यहाँ खतरनाक साबित होता है और उसने जैसे कहा था की वो गट्टू और बट्टू की धुलाई करके हॉस्पिटल भेज देगा, उसने सच में ऐसा कर दिखाया।

    गट्टू बट्टू को सभी चोर समझने लगे

    शेर सिंह हॉस्पिटल जाता है और गट्टू बट्टू के सामने जाकर उनको डांटता है और कहता है की -“तुम दोनों ने मेरा सारा प्लान चौपट कर दिया। मैंने तुम्हारे साथ पार्टनरशिप इसीलिए की थी कि हम मिलकर चोरियाँ करेंगे लेकिन तुम दोनों ने सारा खेल ख़राब कर दिया, अब तुम दोनों मेरे किसी काम के नहीं हो। हमारी पार्टनरशिप खत्म“, और ये कहते हुए वो हॉस्पिटल से चला जाता है।

    शेर सिंह ने ऐसा इसीलिए बोला क्यूंकि हॉस्पिटल में कैमरे लगे हुए थे इसलिए उसने जो भी बोला वो सब

    न्यूज़ चैनल्स पर वायरल हो जाता है और गट्टू बट्टू को सभी शेर सिंह का ही आदमी समझने लगते है।

    गट्टू और बट्टू बहुत परेशान हो जाते है। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। तभी बट्टू

    ने कहा, “हमें शेर सिंह ने बहुत बुरी तरह फंसा दिया है। इससे पहले कि ‘इंस्पेक्टर मनमानी सर’ आकर हमें

    गिरफ्तार करें, हमें चलकर एंबुलेंस मैन और शेर सिंह की पोल खोलनी पड़ेगी। “उधर इंस्पेक्टर मनमानी शेर सिंह

    और गट्टू-बट्टू के बारे में सोचते हुए डांस कर रहे थे, और मन ही मन बोल रहे थे “अब मैं गट्टू बट्टू को

    घसीट कर जेल में डालूंगा, पत्थर तुड़वाऊंगा, इस बार Gattu Battu की खेर नहीं”, वहीँ शेर सिंह अपने

    आदमियों को बता रहे थे की- “सारा शहर अब गट्टू-बट्टू को चोर समझ रहा है, अब हम आराम से चोरियाँ

    कर सकेंगे, और आज रात को हम सभी अगली चोरी खाएंगे नेशनल म्यूजियम में

    Gattu Battu ने खोली सबकी पोल

    गट्टू और बट्टू एंबुलेंस मैन और शेर सिंह की सच्चाई सामने लाने के लिए प्लान बनाते हैं। वे प्रोफेसर

    के मदद से लाइव टेलीकास्ट का इंतजाम करते हैं ताकि शेर सिंह की हरकतें पुरे शहर के लोगों के सामने

    आ जाएं। शेर सिंह और उसके साथी नेशनल म्यूजियम में चोरी करने पहुँचते हैं। गट्टू-बट्टू वहाँ पहुंचते हैं

    और शेर सिंह की पोल खोल देते हैं। Gattu Battu के लाइव टेलीकास्ट की वजह से पूरा शहर शेर सिंह

    और उसके आदमियों की हरकतों को देख रहा होता है। शेर सिंह गुस्से में आ जाता है और गट्टू-बट्टू से

    लड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वे इस बार उल्टा उन्ही की धुलाई कर देते है।

    Gattu Battu: The Ambulance Man
    Gattu Battu: The Ambulance Man

    इंस्पेक्टर मनमानी भी मौके पर पहुँचते हैं और शेर सिंह को गिरफ्तार कर लेते हैं। यहाँ शेर सिंह से

    ये पता चलता है की असल में गट्टू-बट्टू निर्दोष है। यहाँ शेर सिंह की सारी चालें नाकाम हो जाती हैं।

    शेर सिंह और उसके साथी जेल में बंद कर दिए जाते हैं। इस तरह, गट्टू-बट्टू ने फिर से साबित कर

    दिया कि सच्चाई और ईमानदारी से किसी भी बुराई का सामना किया जा सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *