Skip to content
Home » Liger Full Movie In Hindi: Release Date, Cast, Ott, Review, Trailer, Box Office Collection

Liger Full Movie In Hindi: Release Date, Cast, Ott, Review, Trailer, Box Office Collection

    Liger Full Movie In Hindi

    Liger –Saala Crossbreed साल 2022 की Indian Cinema की Sports Action Film है। जिसके Director Puri Jagannadh है। इस फिल्म के Producer Dharma Productions और Puri Connects है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी दोनों ही भाषाओं में Shoot किया गया है। मूवी के Writers की बात करें तो खुद Puri Jagannadh इस फिल्म के Writer रहे है। तो आज Liger Full Movie In Hindi और उसके Perfect Movie Review को हम आपके सामने रखने वाले है।

    Liger Movie Trailer

    TRAILER (Hindi) | Vijay Deverakonda | Puri Jagannadh | Ananya Panday | Karan Johar | 25th Aug | Liger Full Movie In Hindi

    Liger Full Movie In Hindi Details

    AttributeDetails
    Directed byPuri Jagannadh
    Written byPuri Jagannadh
    Produced byPuri Jagannadh, Charmme Kaur, Karan Johar, Apoorva Mehta, Hiroo Yash Johar
    StarringVijay Deverakonda, Mike Tyson, Ananya Panday, Ramya Krishna, Ronit Roy
    CinematographyVishnu Sarma
    Edited byJunaid Siddiqui
    Music byVikram Montrose, Tanishk Bagchi, Lijo George-DJ Chetas, Sunil Kashyap, Jaani
    Production companiesDharma Productions, Puri Connects
    Distributed byAA Films
    Release date25 August 2022
    Running time138 minutes[1]
    CountryIndia
    LanguagesHindi, Telugu
    Budget₹90 crore[2]
    Box officeest. ₹60.80 crore
    Liger Full Movie In Hindi Details

    Liger Full Movie Story

    इस फिल्म की शुरुआत होती है MMA चैंपियनशिप के साथ जहां ‘Liger(Vijay Deverakonda)’ और को फाइट के लिए बुलाया जाता है लेकिन तभी हम देखते हैं कि Liger रिंग में होने के बजाय रोड पर किसी गाड़ी के पीछे भाग रहा था। असल में ‘तान्या(Ananya Panday)’ को कुछ लोग गाड़ी में किडनैप करके ले जा रहे थे इसलिए वह तान्या को बचाने के लिए गाड़ी के पीछे भाग रहा था। Liger तान्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता और वह तान्या को क्यों पसंद नहीं करता यह जानने के लिए हमें Liger के Past में जाना होगा। और यहीं से मूवी फ्लैशबैक में जाती है।

    फ्लैशबैक में हम देखते हैं कि Liger और उसकी मां ‘बालामणि(Ramya Krishna)’ बनारस से मुंबई शिफ्ट हो जाते हैं। Liger की माँ चाय की टपरी चलाती है। उसका मुंबई आने का मकसद यह है कि वह लाइगर को एक अच्छा MMA फाइटर बना पाए। Liger की माँ Liger को उसके पिता की तरह एक बड़ा फाइटर बनते हुए देखना चाहती है। बालामणि और Liger अपनी दुकान पर चाय बेच रहे होते हैं तब एक आदमी आकर उनसे हफ्ता मांगता है। Liger की माँ उसे पैसे देने से साफ इन्कार कर देती हैं।

    तभी वहां पर Entryहोती है ‘अली भाई(Ali)’ की, जहाँ कुछ लोग अली भाई का पीछा कर रहे होते हैं। Liger उन लोगों से फाइट करता है और अली भाई को उन लोगों से बचा लेता है। अली भाई अपनी जान बचने पर लाइगर से बहुत खुश होता है। अली Liger से उसका नाम पूछता है तो वह जवाब में हकलाते हुए अपना नाम बताता है। जहां से हमें यह पता चलता है कि Liger बोलते हुए हकलाता है।

    Liger की मां लाईगर को फाइटिंग सिखाने के लिए एक इंस्टीट्यूट में लेकर जाती है। इंस्टीट्यूट का टीचर Liger की माँ को फीस भरने को कहता है। बालामणि के पास पैसे नहीं होते है तो वो टीचर मुफ्त में ट्रेनिंग देने से उनको मना कर देता है। तब बालामणि उस टीचर को उसका एक पुराना मैच याद दिलाती है जहां पर Liger के पिता ने इसी टीचर को Knock-Out किया था यह सुनकर टीचर Liger को इंस्टीट्यूट में रख लेता है।

    इसके बाद Liger तान्या से मिलता है जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होती है। उसकी पोस्ट पर कोई लड़का गंदे-गंदे कमेंट करता रहता है। उसे लगता है की वह लड़का शायद Liger है इसलिए वह उसे डांटती है लेकिन Liger उसे धक्का देकर वहां से निकल जाता है। तान्या बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों को लेकर Liger के इंस्टीट्यूट पहुंच जाती है। जहां पर पहुँचने के बाद जब वो लाईगर को फाइट्स करते देखती है तो वो उससे बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाती है।

    लाईगर का टीचर भी उसके फाइट से काफी खुश होता है और वह लाईगर को लड़कियों से दूर रहने को कहता है। लाईगर की माँ भी उसे लड़कियों से दूर रहने का ही कहती है बावजूद इसके लाईगर तान्या के नजदीक जाते रहता है। वो दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक़्त बिताने लगते है। एक रात जब वे बर्थडे पार्टी से आ रहे थे तब तान्या का भाई संजू अपने दोस्तों के साथ उन दोनों का पीछा करता है। तब Liger और संजू के बीच एक जबरदस्त फाइट होती है।

    तान्या ने छोड़ा लाईगर को

    तान्या का भाई लाईगर को चैलेंज करता है कि वह बिना हकलाए तान्या को प्रपोज करें। यहाँ तान्या को लाईगर

    के हकलाने की बात पता चलने के बाद वो उसे खुद से दूर रहने का कहकर लाईगर को छोड़ देती

    है। लाईगर का यहाँ दिल टूट जाता है। इसके बाद नेशनल MMA चैंपियनशिप के मैच शुरू होते हैं यहाँ लाईगर

    हर एक फाइटर को Knock-outs करते हुए नेशनल चैंपियनशिप जीत जाता है। चैंपियनशिप जीतने के बाद

    Liger अब इंटरनेशनल लेवल पर भी चैंपियन बनना चाहता है। लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए

    पैसे चाहिए होते है जो उनके पास होते नहीं है। तब वहां पर अली भाई आता है और वह Liger

    को बताता है कि उसका एक भाई ‘Mr. पांडे(Chunky Panday)’ अमेरिका में रहता है वो इसमें तुम्हारी

    मदद कर सकता है। इसके बाद पाण्डे Liger की मदद करने के लिए तैयार हो जाता है और वह Liger को

    अमेरिका बुला लेता है। लाईगर अब इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में पहुँच जाता है और सारी फाइट्स जितने के

    बाद आखिरकार फाइनल में पहुंच जाता है। Liger के फाइनल फाइट से पहले पांडे उसे एक पार्टी देता है।

    जहां वह Liger को बताता है कि तान्या असल में उसी की बेटी है। वो बताता है की तान्या ने

    लाईगर का दिल इसलिए तोड़ा था ताकि उसका ध्यान न भटके और वह अपनी मां का सपना पूरा कर सके।

    लाईगर का मार्क एंडरसन से सामना

    इसके बाद तान्या Liger को घर पर ड्रॉप करने जा रही होती है तभी रास्ते में कुछ लोग तान्या को

    किडनैप कर लेते हैं और यह वही टाइमिंग है जहां से फिल्म की शुरुआत हुई थी। फिर पांडे Liger को

    बताता है कि उसने अंडरवर्ल्ड के किसी आदमी से पैसे लिए थे लेकिन अब उसको लौटाने के लिए उसके

    पास पैसे नहीं है। एक दिन Liger को पता चलता है कि तान्या को किसी जगह पर रखा गया है

    उसी दिन उसका फाइनल मैच होता है लेकिन वह अपना फाइनल मैच छोड़कर तान्या को बचाने जाता है।

    वहां उसका सामना ‘मार्क एंडरसन(Mike Tyson)’ से होता है। असल में मार्क एंडरसन ने हीं तान्या को

    किडनैप किया था और यह वही मार्क एंडरसन है जो Liger का Idol भी है। Liger हमेशा से मार्क एंडरसन

    की तरह ही बनना चाहता था और आज उसको मार्क एंडरसन से ही लड़ने का मौका मिल गया। पहले तो

    मार्क एंडरसन Liger को बहुत मारता है। लेकिन तब लाईगर को अपनी मां की कही हुई बात याद आ

    जाती है कि- ‘सामने वाले से ऐसे लड़ो जैसे उसी ने तुम्हारे बाप को मारा हो’, इसके बाद Liger मार्क

    एंडरसन को बहुत मारता है और फाइट जीत जाता है। मार्क लाईगर की फाइटिंग स्किल्स से बहुत खुश

    होता है।उधर इनके फाइट को Live Show में टेलीकास्ट किया जा रहा था। इस तरह लाईगर मार्क को हराकर

    फाइनल मैच भी जीत गया। अब लाईगर की माँ भी बहुत खुश होती है और लाईगर बन जाता है एक इंटरनेशनल चैंपियन

    Liger Full Movie Cast

    ActorCharacter
    Vijay DeverakondaSashwath Agarwal alias Liger, Tanya’s love interest and Balram–Balamani’s son
    Master Harsh Roshan as young Liger
    Mike TysonMark Anderson (extended cameo appearance)
    Ananya PandayTanya Panday, Liger’s love interest and Sanju’s younger sister
    Ramya KrishnaBalamani Agarwal, Liger’s mother and Balram’s wife
    Ronit RoyChristopher, Liger’s MMA coach
    Vishu ReddySanju Panday, Tanya’s elder brother
    AliAli Bhai
    Chunky PandayMr. Panday, a businessman and Tanya & Sanju’s father
    Makarand DeshpandeMallesh, a local thug
    Getup SrinuGanapath, Liger’s MMA friend
    Temper VamsiShankar, Liger’s MMA friend
    Liger Full Movie Cast | Liger Full Movie in Hindi

    Liger Full Movie Budget And Collection

    ये फिल्म 25 August 2022 को रिलीज हुयी थी। इस फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ रूपए था।

    वहीँ बात इसके Net Collection की करें, तो इस मूवी ने अभी तक Aprox 60.80 करोड़ रूपए के

    आसपास पैसे कमाए। इस हिसाब से देखा जाए तो ये मूवी Flop साबित रही।

    Liger Full Movie Rating

    Full Movie Story की Analysis के अनुसार हम इस मूवी को 1.9/5 की रेटिंग्स देते है।

    Full Movie Story Rating

    FMS

    Liger Full Movie In Hindi
    Liger (2022)

    Summary

    Vijay Deverakonda ने MMA fighter का रोल अदा करने के लिए खुद की बॉडी पर बहुत काम किया है और ये उनकी फाइटर टाइप की फिजिक को देखकर समझ भी आता है। अपने किरदार में कहीं कोई कमी ना रहे इसके लिए वो Thailand भी जाते है Martial Arts की Training के लिए। विजय ने अपनी और से अपने किरदार में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी, बावजूद इसके मूवी अपना जादू नहीं दिखा पायी। फिल्म में माइक टाइसन भी देखने को मिले, लेकिन फिर भी इनका कॉम्बिनेशन मानो परफेक्ट नहीं बैठा। ऐसा नहीं है की मूवी की स्टोरी अच्छी नहीं, बस दर्शकों को ये फिल्म रास नहीं आयी। वैसे विजय के चाहने वाले इस मूवी को Miss ना करे।

    1.9

    FAQs

    सवाल: Liger Movie में कौन कौन से कलाकार है?
    जवाब: Vijay Deverakonda as Sashwath Agarwal alias Liger, Tanya’s love interest and Balram–Balamani’s sonMaster Harsh Roshan as young Liger
    Mike Tyson as Mark Anderson (extended cameo appearance)
    Ananya Panday as Tanya Panday, Liger’s love interest and Sanju’s younger sister
    Ramya Krishna as Balamani Agarwal, Liger’s mother and Balram’s wife
    Ronit Roy as Christopher, Liger’s MMA coach
    Vishu Reddy as Sanju Panday, Tanya’s elder brother
    Ali as Ali Bhai
    Chunky Panday as Mr. Panday, a businessman and Tanya & Sanju’s father
    Makarand Deshpande as Mallesh, a local thug
    Getup Srinu as Ganapath, Liger’s MMA friend
    Temper Vamsi as Shankar, Liger’s MMA friend

    सवाल: Liger Movie को बनाने में कितना खर्च आया था?
    जवाब: इस फिल्म को बनाने में तक़रीबन 90 करोड़ रूपए का खर्च आया था

    सवाल: Liger Movie ने अबतक कितना कलेक्शन किया है?
    जवाब: कलेक्शन के मामले में इस मूवी ने अब तक 60.80 करोड़ रूपए का Box Office पर Net Collection किया है

    सवाल: Liger Movie Hit or Flop?
    जवाब: इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रूपए था। वहीँ बात इसके Net Collection की करें, तो इस मूवी ने Aprox 60.80 करोड़ रूपए के आसपास पैसे कमाए। इस हिसाब से देखा जाए तो ये मूवी Flop साबित रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *