Skip to content
Home » Motu Patlu: Patlu Ke Haath | Motu Patlu Ki Jodi | मोटू पतलू

Motu Patlu: Patlu Ke Haath | Motu Patlu Ki Jodi | मोटू पतलू

    Motu Patlu Patlu Ka Hath

    Motu Patlu: Patlu Ke Haath के इस ख़ास Episode में आपको एक बहुत ही दिलचस्प Story देखने को मिलेगी। जहाँ पतलू डॉ झटका की लैब में जाकर किसी ख़ास केमिकल को पानी समझ के उससे अपने हाथों को धो लेता है उसके बाद उसके साथ क्या-क्या होता है, ये सब जानकर आपको भी बड़ा मजा आएगा। तो अगर आपको भी जानना है की पतलू के साथ आगे क्या हुआ, तो नीचे उसकी Story दी गई है उसे आप पढ़ सकते है।

    Motu Patlu: Patlu Ke Haath

    फुरफुरी नगर में एक दिन, Motu Patlu इधर उधर घूमते हुए बड़े भैया के घर पहुंचे। जहाँ उनको डॉ झटका भी मिलता है जो अपने केमिकल्स के साथ कुछ कर रहा था। घर में आने के बाद पतलू गलती से निचे गिर जाता है जिसकी वजह से उसके हाथों पर मिट्टी लग जाती है तो मोटू ने उसके हाथों को टेबल पर रखे एक पानी से भरे जार से उसके हाथ धुलवा दिए। लेकिन असल में उस जार में पानी नहीं, बल्कि एक विशेष प्रकार का केमिकल था। यह केमिकल इतना खतरनाक था कि अब पतलू जब भी किसी चीज को छुएगा तो वो जलने लग जाएगी। ये देखकर मोटू और पतलू दोनों ही घबरा जाते है।

    Motu Patlu Patlu Ke Haath

    मोटू और पतलू ने डॉक्टर झटका से मदद मांगी। डॉक्टर झटका ने बताया कि यह केमिकल बहुत खतरनाक है और अब पतलू को किसी भी चीज को छूने से बचना होगा, नहीं तो सबकुछ जल जाएगा। मोटू और पतलू दोनों ही बहुत परेशान हो गए, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब वो करे तो क्या करें।

    थोड़े समय बाद, मोटू और पतलू ढाबे पर पहुंचे, ढाबे पर बहुत से लोग खाना खाने आये हुए थे इसलिए ढाबे वाले भाई को ग्राहकों की भारी भीड़ संभालनी पड़ रही थी। पतलू ने सोचा क्यों ना में ही इस ढाबे वाले भाई की रोटियां बनाने में मदद कर दूँ जिससे इसकी भी कुछ Help हो जाएगी, ऐसे में पतलू ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसने रोटियों को छुआ, वे जलने लग गईं।

    पतलू बना चमत्कारी बाबा

    ढाबे पे खाना खाने आये लोग ये सब देखकर चौंक गए और वे सभी इसको चमत्कार समझने लगे। लोग पतलू को ‘आग वाले बाबा’ कहने लगे और उनकी पूजा करने लगे। यह देखकर मोटू और पतलू हक्के-बक्के रह गए।

    धीरे धीरे पतलू की वजह से बहुत सी चीजें जलने लगी तो शहर के लोग पतलू की इस समस्या से परेशान हो गए और उन्होंने चिंगम सर को फोन करके पतलू की शिकायत की। चिंगम सर ने मौके पर पहुंचकर पतलू को अरेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन पतलू ने उन्हें अपनी हालत समझाने की कोशिश की।

    पतलू ने जैसे ही चिंगम सर की बाइक को छुआ, वह जलने लग गई। यह देखकर मोटू और पतलू वहां

    से भाग निकले। इसी बीच, जॉन को पतलू के साथ हो रही उस केमिकल से लगने वाली आग का पता

    चला तो उसने अपने शैतानी दिमाग में एक प्लान बनाया। जॉन ने अपने ही गाँव के घरों में आग लगादी

    और इसका इल्जाम पतलू के सिरपर डाल दिया। गाँव के एक पहलवान को जब पता चला की ये पतलू की

    वजह से हुआ है तो वो उन सब को पीटने लगता है।

    Motu Patlu Patlu Ke Haath

    जॉन को मिली अपने कर्मों की सजा

    फिर जॉन ने सोचा कि अगर वह भी वही केमिकल अपने शरीर पर लगाएगा, तो वह बैंकों की तिजोरियां जलाकर

    उन्हें लूट सकता है। जॉन ने अपने आदमियों से कहा कि वे केमिकल का जार उसे भी लाकर दें।

    जॉन के आदमियों ने वो केमिकल जॉन को लाकर दे दिया और उसने जैसे ही केमिकल अपने शरीर पर लगाया,

    उसके चारों ओर की चीजें जलने लगीं क्यूंकि उसने वो केमिकल अपनी पूरी बॉडी पर लगा लिया था। अब धीरे-धीरे

    जॉन खुद भी इस समस्या से परेशान हो गया। डॉक्टर झटका ने पतलू के लिए एंटीडोट तैयार किया, जिससे

    पतलू ठीक हो गया। पतलू ने राहत की सांस ली और मोटू ने भी डॉक्टर झटका का धन्यवाद किया। फिर

    मोटू और पतलू ने देखा कि जॉन किस तरह जलते हुए भाग रहा है। उन्होंने डॉक्टर झटका से कहा कि

    जॉन को सबक सिखाने का यही सही वक्त है। इसलिए डॉ झटका ने जॉन को एंटीडोट नहीं दिया।

    बेचारा जॉन इधर उधर भागते रहता है और जिस भी चीज को छूता है वो जलती रहती है।

    इसलिए तो कहते है की ‘बुरे का मुँह काला’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *