Skip to content
Home » Motu Patlu: Police Station Me Tabela | Full Episode | मोटू पतलू

Motu Patlu: Police Station Me Tabela | Full Episode | मोटू पतलू

    Motu Patlu Police Station Me Tabela

    Motu Patlu: Police Station Me Tabela के इस ख़ास Episode में आपको एक बहुत ही दिलचस्प Story देखने को मिलेगी। जिसमे आप देखेंगे की जॉन ने कैसे अपना शैतानी दिमाग लगाया और चिंगम सर को पुलिस स्टेशन से हमेशा-हमेशा के लिए भगाने का प्लान बनाया। अगर आप जानना चाहता है की इस Episode में आगे क्या हुआ, तो नीचे उसकी Story दी गई है उसे आप पढ़ सकते है।

    Motu Patlu: Police Station Me Tabela

    फुरफुरी नगर में इंस्पेक्टर चिंगम सर हमेशा चोरों और अपराधियों से मुकाबला करता रहता है। चिंगम के रहते फुरफुरी नगर में किसी की भी अपराध करने की हिम्मत तक नहीं होती। एक दिन, चिंगम सर जॉन को पकड़ते हुए नजर आए और उन्होंने जॉन को आखिरी चेतावनी दी कि अगर उसने फिर से कोई शरारत की, तो उसे सख्त सजा मिलेगी। जॉन ने यह वादा किया कि वह अब एक शरीफ इंसान बनेगा, लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला, उसके शैतानी दिमाग में एक और प्लान आ गया।

    जॉन चिंगम सर से बहुत चिढ़ता है क्यूंकि वो उसे बुरे काम नहीं करने देता। जॉन ने सोचा कि अगर वह चिंगम सर के पुलिस स्टेशन को ही बेच देगा, तो चिंगम सर को इस जगह को छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा और इससे वो उसे कभी पकड़ नहीं पाएंगे। जॉन चंगु तबेले वाले से मिलता है और उसे पुलिस स्टेशन दिखाकर कहता है की ये जगह मेरी है और में इसे 10 लाख में बेचना चाहता हूँ।

    पहले तो चंगू जॉन की बातों पर यकीन नहीं करता लेकिन जॉन चिंगम सर से Double Meaning बाते करके चंगू को ऐसा यकीन करवा देता है जैसे ये जगह सच में जॉन की ही है और वो इसे बेचना चाह रहा है।

    जॉन ने लिया चिंगम सर से बदला

    चंगू ने जॉन की बातों पर भरोसा कर लिया और पुलिस स्टेशन के पैसे जॉन को पकड़ा दिए और खुद अपनी भैंसों और आदमियों के साथ अगले दिन पुलिस स्टेशन में आकर अपना कब्ज़ा कर लेता है। चिंगम सर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जॉन ने उन्हें Double Meaning बातों में उलझाकर धोखा दे दिया है। चंगू तबेले वाले ने चिंगम सर को पुलिस स्टेशन से भगा डाला

    चिंगम सर परेशान हो गए क्यूंकि अब उनको उनके ही पुलिस स्टेशन से चंगु तबेले वाले ने भगा दिया था। परेशान चिंगम सर Motu Patlu के पास जाते है और उन दोनों को अपने साथ हुए धोके की बात बताते है। मोटू और पतलू ने चिंगम सर की मदद करने का फैसला किया और पुलिस स्टेशन को वापस चिंगम सर को दिलवाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया।

    पहले Motu Patlu खुद पुलिस स्टेशन जाकर चंगु के आदमियों को वहां से भाग जाने को कहते है लेकिन चंगु के आदमी उन दोनों को मारपीट कर भगा देते है। परेशान मोटू और पतलू डॉक्टर झटका के पास जाते है और उनसे मदद मांगते है।

    डॉक्टर झटका ने मोटू को एक स्पेशल गैजेट दिया जिससे मोटू और पतलू भैसों का गेटअप लेकर भैंसों से

    बातें कर सकते थे। मोटू और पतलू ने भैसों गेटअप लेकर भेंसो को चिड़ाना शुरू कर दिया।

    डॉ झटका ने दिया मोटू को एक स्पेशल गैजेट

    उन्होंने चंगु की भैंसों को कहा की- ‘तुम ऐसे हमेशा बंधी हुयी क्यों रहती हो, हम तो खुले में घूमने

    वाले जीवों में से है, ऐसे बंधा हुआ रहकर कैसे रह लेती हो’, ये सुनकर चंगु की भेंसे चंगु के

    खिलाफ हो जाती है, तब मोटू जो अभी भैंस का गेटअप लिए हुए था वो उनसे कहता है की- ‘आप

    सभी मिलकर दूध नहीं देने की हड़ताल कर लो, मजबूरन चंगु को आपको घुले में घूमने के लिए छोड़ना

    ही पड़ेगा’, भैसों ने ठीक वैसे ही किया जैसे मोटू ने उनसे कहा। भैंसों ने दूध देना बंद कर दिया

    चंगू तबेले वाला परेशान हो गया। उसने सोचा कि अगर भैसें दूध नहीं देंगी तो ऐसे उसका काम कैसे चलेगा।

    चंगु भैंसों से परेशान होकर उनको पुलिस स्टेशन से बाहर ले जाता है। इस बीच, चिंगम सर ने जॉन को

    पकड़ लिया जब वह पैसों के साथ शहर से भागने की कोशिश कर रहा था। जॉन को पकड़कर उन्होंने

    उसे अच्छा सबक सिखाया कि कानून से बचना असंभव है। जॉन ने पुलिस स्टेशन बेचने की कोशिश की थी,

    जिसकी उसे कड़ी सजा मिली। मोटू पतलू और चिंगम सर ने मिलकर फुरफुरी नगर में फिरसे सब शांत

    कर दिया और सब हमेशा के जैसे Normal हो गया। चिंगम सर ने मोटू और पतलू का धन्यवाद किया

    और उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि सच्चाई और ईमानदारी से किसी भी समस्या का हल निकाला जा

    सकता है। इस घटना के बाद, फुरफुरी नगर के लोग और भी ज्यादा चिंगम सर, मोटू और पतलू की इज्जत

    करने लगे और जान गए कि उनके बीच रहते हुए कोई भी शरारती तत्व सफल नहीं हो सकता।

    ये भी देखें- Motu Patlu: Patlu Ke Haath | Motu Patlu Ki Jodi | मोटू पतलू

    1 thought on “Motu Patlu: Police Station Me Tabela | Full Episode | मोटू पतलू”

    1. Pingback: Motu Patlu: Thanda Thanda Cold Cold | Full Episode | मोटू पतलू

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *